उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
धराली हर्षिल आपदा के बाद से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।जहां से प्रशासन की टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्र के परिवारों को घर–घर जाकर खाद्यान्न सामग्री के साथ दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

वही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ जगहों और पुल बह जाने से समस्याएं बढ़ी हैं। विपरीत परिस्थितियों के बाद भी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

धराली आपदा अब भी लोगों के लिए दर्दनाक यादें छोड़ गई है। कई घर मलबे में दब गए, और कई लोग अब भी लापता हैं। परिजनों द्वारा लगातार तलाश जारी है। आपदा के कारणों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिक टीमें प्रभावित क्षेत्र में अध्ययन मे जुटी हुई है
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी प्रशांत आर्य शुक्रवार देर शाम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास बही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। डबरानी पुल के आगे राजमार्ग का एक हिस्सा बह जाने से राजमार्ग पर आवाजाही बाधित हुई है। सड़क के उस हिस्से को सुचारू करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा बीआरओ, पीडब्ल्यूडी और सम्बंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस दौरान बीआरओ को पोकलेन और जेसीबी मशीन को राजमार्ग के दोनों तरफ से लगाने के विकल्पों पर कार्य करने के निर्देश दिये । वही नेताल के के पास कई घंटो तक मार्ग बाधित रह रहा है जिसके अनेजाने वालो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है

हर्षिल क्षेत्र में बनी अस्थायी झील के पानी को निकालने का काम भी तेजी से किया जा रहा है ताकि किसी नई आपदा का खतरा न बने।

निरीक्षण के दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बीआरओ व पीडब्ल्यूडी को समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम के रूप में काम करने को कहा। इस कार्य में लगी संबंधित एजेंसियों को आवश्यक संसाधन और कार्यबल जुटाकर जल्द से जल्द सड़क मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।


