उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए कार्यक्रम घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू।

रामनगर
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क व आवेदन जमा करने की तिथियां घोषित कर दी हैं,परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने जानकारी दी कि संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है, जबकि व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी वर्ष 2025 की प्रथम सुधार परीक्षा में भाग ले रहे हैं उनसे अभी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा, सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे छात्रों को आवेदन करने के लिए अलग से अवसर प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहाँ कि परीक्षा शुल्क इस प्रकार रहेगा
हाईस्कूल परीक्षा शुल्क:
संस्थागत परीक्षार्थी: ₹200
व्यक्तिगत परीक्षार्थी: ₹600
अंकपत्र शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी।
अग्रसारण शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी
केवल एक विषय देने पर:150 रुपये।
विलंब शुल्क: ₹150 प्रति परीक्षार्थी
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025

ये भी पढ़ें:  मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने बिन्दुवार विद्युत, जल निगम, उद्योग केंद्र, पीएमजीएसवाई बाल विकास आदि विभागों को लक्ष्यों के सापेक्ष शत- प्रतिशत प्रगति लाने को लेकर निर्देशित किया l

इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क
संस्थागत परीक्षार्थी: ₹350
व्यक्तिगत परीक्षार्थी: ₹700
अंकपत्र शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी
अग्रसारण शुल्क: ₹10 प्रति परीक्षार्थी
केवल एक विषय देने पर: ₹150
प्रवर्जन प्रमाणपत्र शुल्क: ₹50
विलंब शुल्क: ₹150 प्रति परीक्षार्थी
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025
परिषद सचिव ने सभी विद्यालयों और छात्रों से समय पर आवेदन सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *