टिहरी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी आपदा का कहर जारी हैं जिसके कारण लोगों की रोजी-रोटी पर काफी असर देखने को मिल रहा है वही हम जनपद टिहरी के भूस्खलन प्रभावित गांव पोखरी सेम मुखेम में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा ने आपदा प्रभावित 111 लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राहत किट प्रदान की सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वो ओर उनकी टीम हर समय प्रभावित लोगों के साथ है ओर समय आने पर वह शासन प्रशासन से सामाजिक हितों के लिएज़ भी कार्य होंगे उसके लिए जनहित में खड़े हैं
आज ग्राम सभा पोखरी मुकेम में 111कीट राशन की आपदा पीड़ित परिवार को दिया सात में ग्राम प्रधान पति बबली लाल छेत्र पंचायत राजेश पोखरियाल जिला पायंचायत सदस्य विजय रवि पंवार एवं सामाजिक कार्यकरता रुकम कंडियाल संजय पोखरियाल भगवान गुसाई मंदार उपेंद्र बिष्ट एंड उपली रमोली टीम के सहयोग से
इस मोके पर ग्राम प्रधान पति बबली लाल छेत्र पंचायत राजेश महपोखरियाल जिला पायंचायत सदस्य विजय रवि पंवार एवं सामाजिक कार्यकरता रुकम कंडियाल संजय पोखरियाल भगवान गुसाई मंदार उपेंद्र बिष्ट एंड उपली रमोली टीम के लोग मोजूद रहे
पोखरी के ग्रामिणो की आवाज बने विनोद

