डबल इंजन सरकार में ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

उत्तरकाशी

महावीर सिंह रणा की रिपोर्ट

उत्तरकाशी से है जहां सीमांत विकास खंड भट्टवाडी के पिलंग गांव के लोगों ने ठेकेदार एवं प्रशासन की लापरवाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने 4 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है

ग्रामीणों का कहना है कि पिलंग गांव की सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में पूरा होना था मगर ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण ग्रामीण 13 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं गांव में जब कोई बीमार हो जाता है तो उसे डंडी कंडियो के सहारे सड़क तक लाना पड़ता है साथ ही कहीं गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी रास्ते में हो जाती है ग्रामीण कहीं बार जिले में बैठे अधिकारियों से ठेकेदार की शिकायत कर चुके हैं पर अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने 4 फरवरी से जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है

ये भी पढ़ें:  यमुनोत्री धाम यात्रा पड़ावों के विभिन्न स्थानों में यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने निरीक्षण किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *