21वीं सदी के भारत की तस्वीर सड़क न होने से डंडी कन्डी के सहारे बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने को मजबूर ग्रामीण

उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी के यमुनोत्री विधानसभा से है जहां पर आप जो तस्वीर देख रहे हैं वह है पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का विकास जहां सड़क न होने से डोली बनाकर 70 वर्षीय बुजुर्ग को हॉस्पिटल लाते ग्रामीण, तस्वीर यमुनोत्री विधानसभा के यमुनोत्री धाम के नजदीक स्थित दो गांव नकोडा ओर कपोला की है 21वीं शदी की एक खतरनाक चौंकाने वाली तस्वीर में 70 वर्षीय बुजुर्ग बीमार होने पर ग्रामीणों द्वारा किसी तरह से सड़क मार्ग तक पहुंचा रहे हैं और यह कोई पहला केस नहीं है यहां पर दर्जनों लोगों ने ऐसे ही दम तोड दिया है,

ये भी पढ़ें:  स्यानाचट्टी /हर्षिल अपडेट सुखद खबर दोनों झीलों से खतरा टला डबराणी मार्ग खुला

ग्रामीणों की जो जाने जा रही है इसका जिम्मेदार कौन स्थानीय नागरिक महावीर माही , यशपाल सिंह स्थानीय ग्रामीण बताते है कि
आखिर कब तक गांव वाले बीमार लोगों को ऐसे ढोते रहेंगे डोली कंडी बनाकर, सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तब होती है जब कोई डिलीवरी केस होता है ग्रामीण 1 महीने पहले ही गांव छोड़कर बड़कोट और अन्य शहरों में किराए पर कमरा ले लेते हैं ताकी समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके यमनोत्री धाम के नजदीक होने के वावजूद भी आज तक इन दो गांव के लोग सड़क से वंचित हैं लोगों ने चुनाव का वहिष्कार भी किया पर हासिल कुछ नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *