उत्तरकाशी मोरी पुलिस ने 636 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी  के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी श रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में  मोरी पुलिस टीम द्वारा गत बृहस्पतिवार की देर सायं को *मोरी-सांकरी रोड पर मियांगाड पुल के पास से चैकिंग के दौरान शाहरुख व नौशाद नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07BS-9362 (मो0सा0) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 636 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी । जिसकी कीमत 1लाख 20 हजार बताई जा रही है
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

ये भी पढ़ें:  अच्छे संस्कारों से युक्त शिक्षा ही उपयोगी व महत्वपूर्ण होती है सिद्ध – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण

*पुलिस टीम-
1– अ0उ0नि0 अजीत सिंह बुटोला
2–कानि0 महिदेव चौहान
3-कानि0 अरविन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *