उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिँह राणा
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में , जनपद में कल 3 नवंबर, 2025 से भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया जा रहा है। ये कार्यक्रम 9 नवंबर, 2025 तक जारी रहेंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य राज्य निर्माण के शहीदों को श्रद्धांजलि देना, राज्य की संस्कृति और विकास यात्रा को प्रदर्शित करना और जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी संबंधित विभागों को इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए समयबद्ध और प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कल 03 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुआत मांगल गीतों के साथ होगी। उत्तराखंड की सांस्कृतिक और भौगोलिक झलकियां को वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा। देवभूमि उत्तराखंड पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन से लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार–प्रसार हेतु विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही पुस्तक मेला, फूड फेस्टिवल और पोषण मेले का उद्घाटन किया जाएगा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता से लेकर निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत निक्षय मित्र स्टॉल की स्थापना की जाएगी।

