उत्तरकाशी।
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तरकाशी में भारी बारिश। आसमानी आपथ से गुजरना पड़ रहा है आमजन मानस के साथ यात्री भी परेशान
बारिश के चलते नदी नाले उफान पर। वही आसमान से बिजली गिरने पर सिरोर गांव के गोविंद सिंह रावत पुत्र सूरत सिंह रावत के गोशाला में बिजली गिरने के कारण दो गायों की मौत हो गई गनीमत रहा कि उस समय गौशाल में गया के अलावा कोई नहीं था
भले ही पटवारी मौके पर पहुंचे हैं और अपनी रिपोर्ट आगे भेज रहे हैं अब परिवार जनों का आपदा प्रबंधन से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि इन गायों से ही उनकी रोजी-रोटी चलती थी