उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
खबर उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक
जोकाणी, गोरसाली,जखोल, में विगत कई दिनों से क्षेत्र में 3-4 जंगली भालुओं का आतंक बना हुआ है। ये भालू रात्रि के समय ही नहीं बल्कि कई बार दिन के समय भी गाँव की सीमा बाडाहाट रेंज / टकनौर रेंज में घूमते गाँव वालो को दिख रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुवा है। भालू कई स्थानों पर खेतों को नुकसान पहुँचा चुके हैं और मवेशियों पर भी हमला करने की घटनाएँ सामने आई हैं। बच्चे और बुजुर्ग तो भयवश घर से बाहर निकलने में भी डरते हैं। यदि समय रहते इस पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो किसी बड़ी जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता ।
कुशल सिंह, अतर सिंह पवार स्थानीय नागरिक व गाँव वालो का कहना
कि अविलंब वन विभाग की टीम भेजकर इन भालुओं को पकड़वाने अथवा उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर भेजने की व्यवस्था करें, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।
ग्रामीण ने पत्र लिखकर जंगलात विभागों को सूचित किया है कि तुरन्त भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर या फिर भागकर अनंत्रित किया जाए ताकि गांव वाले सुरक्षित रह पाए