उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां सड़क के डामरीकरण को लेकर ग्रामीण 20दिनो से धरनें पर बैठे हैं मामला क्या है देखिए इस रिपोर्ट में
जनपद उत्तरकाशी के विकास खंड चिन्यालीसौड़ के जसपुर गांव के लोग 20दिनो से धरनें पर बैठे हैं ग्रामीणों का कहना है कि 10साल पहले गांव के लिए सड़क का निर्माण हुआ था पर सडक निर्माण के बाद लोकनिर्माण विभाग इस सड़क को काटकर गांव को भूल गया 10 साल से अभी तक सड़क पर डामरीकरण नहीं हुआ है जिसके कारण सड़क आजतक आईटीओ पास नहीं हो पाई है जिसके कारण गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच रही है ओर कहीं ग्रामीण अस्पताल पहुंचने से पहले मोत के मूंह में चले गये है
ग्रामीणों का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग ने सड़क तो बनाई है पर उसके बाद आज तक इस रोड़ पर कोई काम नहीं हुआ है विभाग का कहना है कि सड़क के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है वहीं जब धरने पर बैठे ग्रामीणों की सुध लेने यमुनोत्री विधानसभा के विधायक
संजय डोभाल पहुंचे तो उन्हें भी ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई
विधायक का कहना है कि इस सड़क का डामरीकरण उनकी प्राथमिकता में है पर वजट के आभाव में वह इस साल संभव नहीं है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह धरने पर बैठे रहेंगे ओर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम करेंगे