राम चंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ ।

उत्तरकाशी

राम चंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ ।
समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मधु थपलियाल द्वारा की गई । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथिएअर्जुन पुरुस्कार विजेता सुश्री चंद्र प्रभा एतवाल जी द्वारा किया गया।

इस आयोजन में एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास तथा मशाल जलाकर ज्योति भ्रमण किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया । समारोह में मंच संचालन का कार्य सोहन पाल भंडारी द्वारा किया गया।


महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार रावत द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत सम्भाषण हुआ, तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मधु थपलियाल द्वारा मुख्य अतिथि सुश्री चंद्र प्रभा एतवाल जी के जीवन में उपलब्धियों को सबके साथ साझा किया । मुख्य अतिथि सुश्री चंद्र प्रभा एतवाल ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय को समारोह के लिए बधाई देते हुए बताया कि खेल के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन होता है, खेल से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है और कामयाबी निश्चित रूप से मिलती है ।महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राहुल कुमार द्वितीय स्थान नितेश कुमार एवं तृतीय स्थान विनेश चौहान ने प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राहुल ने द्वितीय स्थान विनेश चौहान एवं तृतीय स्थान आकाश पंवार ने प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान आईस्मा द्वितीय स्थान नेहा चौहान तृतीय स्थान सुनीता ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान विनेश चौहान द्वितीय स्थान आकाश कुमार एवं तृतीय स्थान अजय देव रावत ने प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें:  PM MODI का उत्तरकाशी के मुखवा हर्षिल का संभावित दौरा, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे डीएम एसपी


छात्रा वर्ग में त्रिकूद में प्रथम देवकेंद्री, द्वितीय स्थान प्रीति तथा तृतीय स्थान सोनिका ने प्राप्त किया। त्रिकूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अमनदीप द्वितीय स्थान संजय कुमार एवं तृतीय स्थान राजीव सिंह ने प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग की लंबी कूद में प्रथम स्थान सिमरन द्वितीय स्थान सोनिया एवं तृतीय स्थान काजल ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अमनदीप बनकोटि द्वितीय स्थान अभय कुमार एवं तृतीया स्थान अमरेश ने प्राप्त किया। गोला फेंक छात्र वर्ग की में प्रथम स्थान ऋषभ राणा द्वितीय स्थान सौरभ बिगवान तृतीय स्थान नितेश आर्य ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग गोलाफेंक में प्रथम स्थान सिमरन द्वितीय स्थान प्रीति एवं तृतीय स्थान श्वेता चौहान ने प्राप्त किया । पुरुष वर्ग ऊँची कूद में प्रथम स्थान आयुष कुमार द्वितीय स्थान अक्षय कुमार एवं तृतीय स्थान पर सौरभ बिगवान ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग चक्का फेंक में प्रथम स्थान सविता द्वितीय स्थान देवकेन्द्री एवं तृतीय स्थान अंबिका ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में चक्का फेंक में प्रथम स्थान नितेश आर्य द्वितीय स्थान ऋषभ एवं तृतीय स्थान राम कुमार सिंह ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ समस्त प्राध्यापक -प्राध्यापिकाएँ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *