जन्नत की तरह दिखता है कुशकल्याण ट्रैक यहां से होते हैं हिमालय के दर्शन

उत्तरकाशी

रिपोर्ट महावीर सिंह राणा

एंकर उत्तरकाशी में पर्यटन के अपार संभावना है मगर इसके प्रचार प्रसार करने की अति आवश्यकता है उत्तरकाशी में वैसे तो विश्व प्रसिद्ध दो धाम पड़ते हैं गंगोत्री यमुनोत्री धाम जिसके लिए यहां पर 6 माह तक धार्मिक यात्रा करने के लिए लोग आते हैं मगर यहां की अगर हम भौगोलिक स्थिति देखें तो यहां पर अनेक प्रकार के रमणीक स्थल बर्फीले पहाड़ कई प्रकार के ताल देखने को मिलते है जो कि पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं


राजेंद्र सिंह राणा ग्राम सिला क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि बताते हैं कि भटवाड़ी ब्लॉक के नाल्ड कठूड़ के अंतर्गत कुश कल्याण व शास्त्रताल ट्रैकिंग जो एक रोमांचक भरा ट्रैक है जहां पर हर साल हजारों की संख्या में ट्रैकर पहुंचते हैं और यहां का सुंदर दृश्य अपने कैमरे में कैप्चर करके ले जाते हैं
ट्रैकिंग की शुरुआत सिला गांव से शुरू होती है जो कि बेलक होते हुए कुश कल्याण क्षेत्र में पूहुचते है जहां पर आजकल मां अन्नपूर्णा ट्रैकिंग एजेंसी द्वारा pvds कॉलेज के 20 छात्र-छात्राएं को ट्रैक पर गये थे जो काफी खुश नजर आ रहे है क्योंकि इन्होंने प्रकृति को नजदीक से महसूस किया है

ये भी पढ़ें:  निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थमा अब अंतिम दिन मतदाता के घर तक पहुंचकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी


वही सोनपाल सिंह निवासी सिला ने बताया कि
यहां पर वैसे तो सावन के महीने में हरि बुग्याल से लंबे मैदान गुलजार रहते हैं व कई प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से महाका हुआ रहता है
आजकल उच्च हिमालय कुश कल्याण में बर्फ का आनंद लेने कई पर्यटक पहुंच रहे हैं
जिसमें गाइडिंग करने वाले राजेंद्र सिंह भंडारी ,पंकज राणा व सिला गांव के ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *