उत्तरकाशी मुख्यालय के प्रवेश द्वार तामाखांणी टनल के बुरे हाल पानी के रिसाव से पैदल चलने वालों को हो रही है परेशानी अधिकारी बने मूकदर्शक

उत्तरकाशी

गंगोत्री न्यूज़ एक्सप्रेस

रिपोर्ट -दीपक नौटियाल

जनपद उत्तरकाशी का प्रवेश द्वार तामाखांणी टनल वरूणा वत आपदा के बाद करोड़ों रुपए खर्च कर इसका निर्माण करवाया गया ताकी स्थानीय लोगों से अलावा चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो पर यहां के हाल बिल्कुल उलट है सुरंग के दोनों ओर से पानी का रिसाव हो रहा है

जिसके कारण टनल के अन्दर कीचड़ ही कीचड़ फैल रखा है जिसके कारण पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है बड़ी बात यह है कि जनपद के आला-अधिकारी रोजाना इस टनल के अन्दर से गुजरते हैं पर यहां की स्थिति को देखकर अंजाने बने हुए हैं पर आजतक इस टनल को किसी भी विभाग के हैण्ड ओबर नहीं किया गया ओर अगर यही हाल रहे तो आने वाले समय में यह समस्या ओर बढ़ सकती है नगरपालिका का कहना है कि उनके पास इतना वजट नहीं है की वह इसकी बन्द पड़ी नालियों को खुलवा कर सफाई कराई सके वहीं जनता की परेशानी को कोई सुनने को तैयार नहीं है

ये भी पढ़ें:  हेरिटेज एविएशन ने शुरू की पिथौरागढ़-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *