उत्तरकाशी
बाबा काशी विश्वनाथ जी के सानिध्य में संपन्न हुए “फूलदेई संक्रांति कार्यक्रम” का अष्टम एवं अंतिम दिवस आज मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। साथ ही, गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस विशेष दिन पर बाल फुल्यारों ने उत्तराखंड की पारंपरिक लोकसंस्कृति के अनुसार मंदिर प्रांगण में फूलदेई उत्सव मनाया। उन्होंने मंदिर की देहरी पर फूल अर्पित कर सुख, समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना की।
बाल फुल्यार: दिया नौटियाल, वैष्णवी उनियाल, आदर्श, रुद्र, प्रियार्थ, आंशिक राणा, नंदिनी पयाल, श्रीयम, मंदीप, अंकित

समन्वयक: पारस कोटनाला, सुरेंद्र गंगारी
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को फूलदेई पर्व की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक महत्ता से अवगत कराया गया। इस दौरान उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति को संजोने एवं भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पूरी जी सहित अन्य मजूद रहे।

