उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
वैशाखी के पावन पर्व पर 12 गांव गीट्ठपट्टी के ईष्ट आराध्य देव समेश्वर महाराज जी खरसाली खुशीमठ में 4 माह बाद कपाट खुले इस शुभ अवसर पर अपने भक्तों को दर्शन दिए
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने आराध्य देव समेश्वर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया
आपको बता दें कि मां यमुना के भाई शनिदेव महाराज को यहां सोमेश्वर देवता के रूप में जाना जाता है ओर आज से मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली में मां यमुना की डोली को यमनोत्री धाम में पहुंचाने की तैयारियां तेज हो गयी है