उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी के छात्रों ने भागीरथी हर्बल गार्डन में किया जैव विविधता भ्रमण
मध्य हिमालय क्षेत्र के हरे-भरे जंगल औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटियों का खजाना है। वहीं यहां पैदा होने वाली औषधियां मानव जीवन की सुरक्षा के लिए रामबाण सिद्ध हो सकती हैं। पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी के छात्रों ने भागीरथी हर्बल गार्डन व्याली फोल्ड, डुंडा रेंज धनारी, उत्तरकाशी में शैक्षिक भ्रमण कर जड़ी बूटी सम्बंधित अनेकों जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ वन अनुसंधान राजि उत्तरकाशी में कार्यरत अनुसंधान सहायक रितु बुधोड़ी से हरबेयिम बनाने की विधि व स्थल पर उपलब्ध जलस्रोतों का जल गुणवत्ता परीक्षण भी किया। मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने बताया कि विज्ञान शिक्षा में जैव विविधता शैक्षिक भ्रमण छात्रों में अवलोकन, व्यावहारिक अनुभव, आलोचनात्मक सोच और पर्यावरण के प्रति सम्मान विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण है। यह छात्रों को सिद्धांतों को वास्तविक दुनिया से जोड़ने, पारिस्थितिक तंत्र को समझने और संरक्षण में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे पर्यावरण की रक्षा के प्रति उनकी समझ और जिम्मेदारी बढ़ती है। यहां पर छात्र छात्राओं ने उच्च हिमालयी औषधीय वनस्पति कुटकी, थुनेर, केदार पाती, गंगा तुलसी, बज्रदंती, पाषाणभेद, त्रामयाण, तिलपुष्पी, अजीब, वत्सनाभ, भोटिया चाय, जटामांसी, जंगली सौंफ, सोमलता, नीलकंठी व सतावर के गुणों के बारे में वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त की। दूरभाष के माध्यम से उत्तराखंड में वन अनुसंधान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले व कई लुप्त प्रायः पौधों को नया जीवन प्रदान करने वाले मैग्सेसे पुरस्कार विजेता भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।

