स्यानाचट्टी /हर्षिल अपडेट सुखद खबर दोनों झीलों से खतरा टला डबराणी मार्ग खुला

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तराखंड में लगातार बारिश दौर जारी है जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है कहीं चट्टाने टूट रहे हैं तो वहीं उत्तरकाशी भी इससे अछूता नहीं है अगर बात करे उत्तरकाशी में तो उत्तरकाशी में बारिश का दौर जारी है जिसके कारण गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्र निर्माण कई जगह से बाधित है पिछले दिनों आई धराली मे आयी तभाई के कारण गंगोत्री राष्ट्र राजमार्ग कई जगह से बाधित हो गया था जिसे खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है वही डबरानी के पास मार्ग खोल दिया गया है वही हर्षिल और स्यानाचट्टी में बनी झील के कारण लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं खुद जिलाधिकारी उत्तरकाशी स्यानाचट्टी पहुंचे और विकसित हुई झील को खोलने का कार्य लोक निर्माण विभाग को सौपा गया

ये भी पढ़ें:  निर्दलीय प्रत्याशी रंजना के संघ जुट रहे हैं लोग जनता का आशीर्वाद रहा तो करेंगी विकास


स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील के मुहाने के खुलने से जल निकासी तेजी से हो रही है।
यमुना नदी पर बने पुल से लगभग 4फीट नीचे बह रहा है।नदी से गाद निकलने और पुल से मलबा हटाने तथा आवाजाही सुचारू करने हेतु जेसीबी और पोकलेन से कार्य जारी है।


हर्षिल में मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल पुःन पहुंचे उन्होंने पूर्ण रूप से झील खोलने को लेकर एसडीआरएफ व श्रमिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया l
सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा निरन्तर यहां पर कार्य करवाये जा रहे है l उन्होंने कहा कि इस चुनौती पूर्ण समय में आपसी समन्वय से तत्कालिक सुरक्षात्मक कार्य तेजी से सम्पन्न किये जा रहे है

ये भी पढ़ें:  भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने अपर सचिव से की हेली सेवा पुनः शुरू करने की मांग


वहीं झील के जलस्तर में आज काफी कमी दिखने को मिली l निरन्तर भागीरथी नदी का जल प्रवाह बह रहा है l झील से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है l धराली छोर से झील के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के प्रयास भी किये जा रहे ताकि उक्त स्थान से गाड़ियों का आवगमन कराया जा सके l इस बीआरओ के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया गया है


इस मौके पर एमडीडीए संयुक्त सचिव गौरव चटवाल भी न आपदा राहत कार्यों को गति प्रदान कर रहे है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *