राइका. कण्डारी में लघु बाल फ़िल्म उत्सव का आयोजन

उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज कण्डारी- नौगांव में लघु बाल फ़िल्म उत्सव का आयोजन किया गया।
तीन दिनों के इस फ़िल्म उत्सव में जब-जब बच्चों को समय मिला, उन्हें फ़िल्में दिखाई गईं। फ़िल्म देखने के बाद उनसे सम्बन्धित सवालों के अधिकांश बच्चों ने सही जवाब दिए। विभिन्न चरणों में करीब 90 बच्चों ने ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक फ़िल्मों का भरपूर आनंद लिया।

इस आयोजन के मुख्य संयोजक नितेश चौहान का कहना है कि “इस फ़िल्म उत्सव का मुख्य उद्देश्य, बच्चों की सोच को विकसित करने का है। फ़िल्मों से प्रेरित होकर बच्चे नया सीखते हैं। इनसे वो अपना आने वाला कल संवार सकते हैं, उनके सोचने का नज़रिया बदलेगा।”

ये भी पढ़ें:  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास भूस्खलन 9 मजदूर लापता

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश रावत ने कहा कि “फ़िल्में बच्चों के मानसिक स्तर और सोचने की क्षमता को बढ़ाती हैं। अच्छी फ़िल्में से सीख लेकर बच्चे अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं।”

कार्यक्रम संयोजक सुरक्षा रावत ने बताया कि “फ़िल्म विज़ुअल आर्ट का बेहद सशक्त माध्यम है। ये समाज का दर्पण होती हैं। अच्छी फ़िल्में देखकर बच्चों की सोच और समझ बढ़ती है। पढ़ाई के साथ समूह में फ़िल्म देखने का मज़ा ही अलग है..!”

आने वाले समय में बच्चे फ़िल्म का भाग- दो बना रहे होंगे। उन्हें कहानी लेखन, संवाद एवं लघु फ़िल्म निर्माण की बारीक तकनीकों से रुबरु कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *