उत्तरकाशी
जनपद मे अपराध, अवैध गतिविधियों व नशे पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार द्वारा कल 09.04.2025 को ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर अपराध/ नशे के नियंत्रण के सम्बन्ध मे जरुरी हिदायतें दी गयी। मीटिंग में उनके द्वारा सभी ग्राम प्रहरियों को विभिन्न प्रकार के अपराध तथा नशीले पदार्थों के अवैध गतिविधियों के सबंध मे जानकारी देते हुये बताया गया कि गांव में होने वाली हर एक घटना, गांव में बाहरी व्यक्तियों के आने जाने एवं संदिग्ध तौर पर घूमने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें, सभी को ग्रामीण क्षेत्रों मे नशे के कारोबार तथा अवैध नशे की खेती पर पैनी नजर रखने व उक्त सम्बन्ध मे कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
SHO धरासू ने ली ग्राम प्रहरियों की मीटिंग
