दुखद खबर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास पहाड़ी से पत्थर और मालवा आने के कारण दो व्यक्ति उसकी चपेट में आए एक व्यक्ति के मौके पर मौत एक की स्थिति काफी नाजुक

उत्तरकाशी

 रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
आज 4:45 pm के आसपास लगभग दो व्यक्तियों द्वारा आगे सुखी टॉप की तरफ बढ़ाने की कोशिश की गई थी मगर अचानक ऊपर से पहाड़ी से पत्थर और मालवा अनेक कारण दो लोग उसकी चपेट में आ गए एक के मौके पर मौत हो गई और एक स्थिति काफी गंभीर है जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया जिनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है छाती में चोट लगने के कारण खून बहुत तेज से निकल रहा है


धराली आपदा के बाद से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी और सोनगाड़ में मार्ग भारी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुआ है जिसको BRO करीब 10 दिन से बना रहा है और अब जाकर आज सड़क डबरानी में आर पार हुई है लेकिन आज एक व्यक्ति के मौके पर मौत होने के कारण यह बहुत ही नासूर बना हुआ है पिछले दिनों इसी जगह पर एक जेसीबी पोकलेन भागीरथी नदी में समा गई थी जिसमें जेसीबी और ऑपरेटर का अभी तक पता नहीं लग पा रहा है

ये भी पढ़ें:  ग्रामीणों की शानदार पहल चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले किया निर्विरोध निर्वाचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *