रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

उत्तरकाशी

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी दिनांक 25.01 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया तथा अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो पंकज पंत द्वारा सभी स्वयंसेवियों तथा कर्मचारी बंधुओं को स्वस्थ एवं स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवियों ने विश्वनाथ चौक से होते हुए रैली निकाली। रैली निकालकर सभी स्वयंसेवी राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पहुंचे जहां सभी विद्यालयों के स्वयंसेवियों ने अनेकों प्रतियोगताओं में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के स्वयं सेवी रोहित तथा गुलशन ने रील तथा स्लोगन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही छात्र दीपक राणा ने विवज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम में समन्वयक स्वीप व मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल ने शिक्षकों, कर्मचारियों व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालेज में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को “वोट जैसा कुछ नहीं, बोट जरूर डालेंगे हम के थीम पर मनाया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत नवीन मतदाता कुमारी सृष्टि असवाल, कुमारी गौरी मटूड़ा, व रोहित को फोटो पहचान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने किया। इस अवसर पर सहायक निवार्चन अधिकारी राकेश राणा, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, विपिन मैठाणी, प्रधानाचार्य रेनू शाह, अतौल सिंह महर, प्रदीप परमार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की डॉ. ऋचा बधानी, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, मनिषा सेमवाल, एसपीएफ सन्दर्भदाता संजय सेमवाल, खजान सिंह सहित एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवी व अन्य अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एनआईसी के तत्वाधान में आज एनआईसी सभाकक्ष में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर "टुगेदर फॉर बेटर इंटरनेट" विषयक कार्यशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *