हर्षिल् उत्तरकाशी में मिलेंगे ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के उत्पाद।

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
गरामोथान् परियोजना के अतर्गत उत्तराखंड के प्रीमियम उत्पादो के विपरण हेतु हॉउस ऑफ हिमालाया ब्रांड की स्थापना की गई है ।
जिसकी लॉन्चिंग प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई ।
उत्पादों की गुणवत्ता तथा आकर्षित पैकेजिंग के चलते बाजार में काफी मांग है ।
जिसके देखते हुये देहरादून के एयरपोर्ट तथा ताज़ एयं अन्य बड़े होटल शॉपिंग माल में ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के विपणन हेतु प्रीमियम क्युओस्क लगाए गये है ।
इसी कड़ी मे जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल् जहां दूर दूर से सहलानी आते है तथा हर्षिल गंगोत्री मार्ग का अहम पड़ाव भी है वहा ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के उत्पादो का विपरण प्रारंभ किया गया है ।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी के बार्ड नम्बर 8 के निवासी मकानों को बेचने को तैयार किराएदार कमरे खाली करने मजबूर


हर्षिल के स्नो पोड रिसोर्ट में उत्पादो की उपलब्धता होगी ।
इससे पूर्व प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से हर्षिल् मुकबा छेत्र का भर्मण भी किया गया जिससे हर्षिल छेत्र में साल भर पर्यटको का आना सम्भावित है ।
इससे स्थानीय उत्पादो को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही उत्पादो को त्यार कर रहे कास्तकारों की भी आमदनी मे इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *