त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भटवाड़ी ब्लाक में नामांकन,मतगणना कक्षों एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण।

उत्तरकाशी
महावीर सिंह राणा

उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर है। शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) प्रशांत आर्य ने विकासखंड भटवाड़ी में पंचायत चुनाव हेतु बनाए गए नामांकन कक्ष,मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम से मतपेटियों को मतगणना स्थल तक लाने एवं वापस ले जाने की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने बैरिकेडिंग कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं पेयजल,शौचालय,विद्युत एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाएं गए रैम्प आदि व्यवस्था को समय रहते चैक करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है तथा समय से पूर्व त्रुटिरहित एवं सुव्यवस्थित तैयारियां सुनिश्चित की जाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराई जा सके।

ये भी पढ़ें:  सेवा भी, सुरक्षी भी। उत्तरकाशी पुलिस मित्र यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु द्वारा पुलिस जवानों का आभार व्यक्त किया


उन्होंने विकास खंड कार्यालय भटवाड़ी का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने विकासखंड में निर्माणधीन सुरक्षात्मक कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ डॉ.अमित ममगाईं,तहसीलदार।सुरेश सेमवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *