उत्तरकाशी
आज कुमराड़ा निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना धरासू पर सूचना दी गयी कि *कुमराड़ा के निकट भागीरथी नदी के तट पर झील के दलदल में एक मवेशी फंसी हुयी है।* सूचना पर थाना धरासू से पुलिस बल मय आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर गयी, पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मवेशी को सकुशल दलदल से बाहर निकालकर मालिक के सुपुर्द किया गया।
दलदल में फंसे मवेशी को पुलिस ने निकाला सुरक्षित बाहर
