उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां ग्राम सभा अठाली में बाहरी व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने का मामला सामने आया है ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर जे सी वी चलाकर खरीदी गयी जमीन तक सड़क बनाने की कोशिश की जा रही है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है
ग्राम प्रधान एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष का कहना है कि आने वाले समय में जिला मुख्यालय के नजदीक अठाली गांव पर भू माफियाओं की नजर है ओर ये लोग गांव के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं ऐसे में वह किसी हालात में बेची गयी जमीन तक सड़क नहीं बनने देंगे आपको बता दें कि जनपद मुख्यालय के नजदीक अठाली गांव में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा 10 नाली जमीन खरीदी गयी है पर गांव वालों को तब पता चला जब जमीन तक पहुंचने के लिए सडक कटिंग का कार्य किया जा रहा था ऐसे में ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है ओर आज पंचायत बैठकर किसी भी हाल में बाहरी लोगों को गांव से सड़क न देने का ऐलान किया गया
ऐलान करने वाले रेवती देवी जमीन बेचने वाले की पुत्री
जितेन्द्र सिंह गुसाईं प्रधान ग्राम सभा अठाली रोशनी देवी राणा अध्यक्ष महिला मंगल दल अठाली गांव की दर्जनों महिलाएं मौजूद रही