रोड नहीं तो वोट नही।धनारी पट्टी में पटूडी तथा ढूंगलधार ग्राम सभा ने किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार।

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा

उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक के अंतर्गत धनारी पट्टी में पटूडी तथा ढूंगलधार ग्राम सभा ने किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं।
आपको बता तो चलें कि ग्राम सभा पटूडी और ढूंगलधार धनारी पट्टी का एक दूरस्थ क्षेत्र है जो आज विकास की चमचमाती दुनिया में भी पिछड़ा हुआ है जहां आज लोग 5G और वाई-फाई जैसे सुविधाओं का आनंद ले पा रहे हैं वहीं उपरोक्त ग्राम सभा मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए तरस जाते हैं गांव से अधिकांश लोग पलायन हो रहे हैं और सरकार की गांव चलो की नीति पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है ग्रामवासी कई समय से मोबाइल टावर की मांग करते नजर आ रहे हैं लेकिन गहरी निंद्रा में सोए शासन प्रशासन को शायद इनकी आवाज नहीं सुनाई जा रही।
ग्रमीण राजेंद्र सिंह बुटोला नें बतया हैँ कि
वर्ष 2023 में उत्तरकाशी रामलीला मैदान से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पटूडी सेम मुखेम मोटर मार्ग की घोषणा करते हुए जनता को आस्वतः किया था कि उत्तराखंड के पांचवें धाम से पटूडी सेम मुखेम मोटर मार्ग निर्माण करते हुए जोड़ा जाएगा लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा तो कोरी साबित होती नजर नजर आ रही है जिसे ग्रामीणों में भारी रोज व्याप्त है तथा मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी लोगों का विश्वास उठ रहा हैं

ये भी पढ़ें:  जन संवाद से किया जायेगा वार्ड की हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण

जिस कारण उक्त ग्राम सभाओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भी ग्राम वासियों के द्वारा चुनाव बहिष्कार किया गया था लेकिन प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र उक्त मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल किया जाएगा और शीघ्र मुख्य मोटर मार्ग का निर्माण शुरू किया जाएगा लेकिन वर्तमान की स्थिति में ग्रामीण अपने आप को ठगे से महसूस कर रहे हैं पंचायत में प्रस्ताव पारित करने में कई दर्जन ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *