उत्तरकाशी के आईटीबीपी की बॉर्डर पोस्ट महिडांडा में 300 जवानों एवं अधिकारियों का प्रकृति  प्रशिक्षण 

उत्तरकाशी

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के आईटीबीपी की बॉर्डर पोस्ट महिडांडा में 300 से जवानों एवं अधिकारियों का प्रकृति  प्रशिक्षण  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा अतुल नेगी ,डा जसवंत धनाई ,डॉ कुलदीप नौटियाल ,डॉ प्रीति आदि के साथ किया गया
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के स्टेट कार्डिनेटर डा जे एन नौटियाल ने बताया कि
एनसीआईएसएम आयुष मंत्रालय भारत सरकार एव भारतीय चिकत्सा परिषद उत्तराखंड एवं आयुष विभाग उत्तराखंड के समन्वय से पूरे राज्य में आईटीबीपी ,एसएसबी ,सीआईएसएफ के सभी यूनिट्स के कर्मियों का प्रकृति परीक्षण जनवरी माह तक संपन्न किया जाना है ज्ञात हो कि प्रकृति परीक्षण के बाद व्यक्ति की प्रकृति निर्धारित होने बाद उस व्यक्ति को उसकी प्रकृति के अनुरूप ख़ान पान एवं जीवन शाली से संबधी गाइड लाइन आयुष विभाग द्वारा समय समय पर ऑनलाइन उपलब्ध करवायी जाएगी जो उसके स्वास्थ्य सरंक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्र में मौसम ने बदली करवट गंगोत्री धाम में बर्फबारी निचले इलाको में ठंड का प्रकोप है जारी


साथ ही व्यक्ति भविष्य में होने वाली बीमारियों से बच सकेगा प्रकृति परीक्षण में सहयोग हेतु डा जे एन नौटियाल एवं उनकी टीम का ने डिप्टी कमांडेंट श्री अमित ने आभार आभार व्यक्त किया
डा जे एन नौटियाल
अध्यक्षभारतीय चिकत्सा परिषद उत्तराखंड /स्टेट कॉर्डिनेटर प्रकृति परीक्षण उत्तराखंड
प्रकृति परीक्षण
9412026688

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *