बड़कोट में फर्जी अधिवेशन के विरोध में पत्रकार संगठनों ने डीएम को सौंपा पत्र

उत्तरकाशी।

जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब उत्तरकाशी के नाम से कुछ कथाकथित पत्रकारों की ओर से बड़कोट में आयोजित सम्मान समारोह का जिले भर के पत्रकारों ने विरोध जताया है। पत्रकारों का कहना है कि प्रेस क्लब उत्तरकाशी विवादों के चलते वर्तमान समय में डीएम के निर्देशों पर जांच चल रही है। वहीं जिला पत्रकार संघ का अधिवेशन संपंन हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी पत्रकार संघ व प्रेस क्लब का नाम प्रयोग में लाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी उत्तरकाशी पत्र भेजकर बड़कोट में उनके नाम से आयोजित किए जा रहे कथित अधिवेशन एवं सम्मान समारोह को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। दोनों संगठनों ने कहा कि उनके नाम का दुरुपयोग कर कुछ लोग अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो गंभीर मामला है।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी ने बताया कि जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ओर से बड़कोट में किसी भी प्रकार का अधिवेशन, मीटिंग या सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया गया है। गत माह डुंडा में पत्रकार संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन विधिवत रूप से संपन्न हो चुका है, जिसमें जिले भर से पत्रकार उपस्थित रहे और तीन पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन भी हुआ है। संघ की कार्यकारिणी विस्तार प्रक्रिया अभी जारी है। वहीं प्रेस क्लब उत्तरकाशी वर्तमान में विवादित स्थिति में है, जिसकी जांच जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चल रही है। इसके बावजूद कुछ असंबद्ध लोग जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के नाम का दुरुपयोग करते हुए बड़कोट डायट में फर्जी सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं। यह कृत्य भ्रामक, अवैध और दोनों संगठनों की विश्वसनीयता को आघात पहुंचाने वाला है।

ये भी पढ़ें:  गांव में झूलती तारों व जर्जर पोलों की समस्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य, शुभम मराठा ने अधिशासी अभियंता से की त्वरित समाधान की मांग


पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसी गतिविधियाँ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को गलत जानकारी देकर सम्मिलित करने की कोशिश करती हैं, जो प्रशासनिक दृष्टि से भी अनुचित है। लोग फर्जी तरीके से अपने आप को अध्यक्ष कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इसको लेकर जिले भर के सक्रिय पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त की है। दोनों संगठनों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त फर्जी कार्यक्रम में किसी भी अधिकारी को प्रतिभाग न करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ, ताकि भविष्य में पत्रकार संगठनों के नाम के दुरुपयोग पर रोक लग सके।

प्रार्थना पत्र पर राजेश रतूड़ी, अध्यक्ष प्रेस क्लब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *