उत्तरकाशी
गंगोत्री धाम मे तैनात आरक्षी पंचम राणा को आज मंदिर मे ड्यूटी के दौरान एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें 9000 रु0 की नकदी व अन्य कागजात थे, आरक्षी द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये अनाउंसमेंट कर पर्स स्वामी का पता लगाकर उन्हें नकदी के साथ पर्स वापस लौटाया गया, पर्स कर्नाटक से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती महादेवी जी का था, जो गंगोत्री में दर्शन करने के दौरान गिर गया
ईमानदारी का परिचय देते हुये पुलिस जवान पंचम सिंह राणा ने श्रद्धालु का खोया हुआ पर्स नकदी के साथ लौटाया वापस
