उतारकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी मैं एक माह से चल रहा बाल विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य किशोरी प्रतियोगिता साइंस मॉडल प्रतियोगिता अवशिष्ट पदार्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें उत्तरकाशी जिले के समस्त ब्लॉकों में प्रतियोगिता आयोजित गई की गई जिसका आज समापन हो चुका है

जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरकाशी जिले की ADM व
भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ममता पवार डुंडा ब्लॉक प्रमुख ठाकुर राजदीप परमार ने अंतिम दिवस मे बच्चों से कहा है कि बालिकाएं इस देश का भविष्य है और आज बालिकाओं ने अपनी अलग ही एक पहचान बना रखी है जो सभी क्षेत्र में कार्य करने में सबसे आगे हैं वहीं उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को जो आरक्षण दिया है उसे महिलाएं आज बहुत आगे पहुंच चुकी है
वहीं ब्लॉक प्रमुख भटवाडी ममता पवार ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री महिलाओं को सम्मान नहीं देते और 30% आरक्षण राजनीति में नहीं देती तो आज मैं प्रमुख नहीं होती राजकीय ऑडिटरीयम उत्तरकाशी में समापन कार्यक्रम में अन्य कई स्कूल की छात्राओं ने प्रतिभा किया


