उत्तरकाशी
रिपोर्ट – महावीर सिंह राणा
एक तरफ जहां चुनाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक दो फाड़ हो जाते हैं वहीं सीमांत जनपद उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत ऐसा गांव भी है जहां लगातार कई बरसों से ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य को निर्विरोध चुना जाता हैं हालांकि अभी तक त्रिस्तरीय चुनाव की घोषणा नहीं है मगर सीमांत गांव भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत डांग गांव के लोगों ने सरकार के चुनावी खर्चे बचने के लिएग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत निर्विरोध घोषित कर दिया जो बहुत बड़ी बात है
ग्रामीणों का मानना है कि चुनाव में जो खर्चा होता है उसको बचाने का कर्तव्य हम सभी लोगों का है शासन जो खर्चे में करता है वह ग्रामीण विकास में काम आएगा वहीं जनपद उत्तरकाशी में इस गांव के लोगों की हर तरफ तारीफ हो रही है ओर लोगों का कहना है कि अगर इस तरह से समाज को बचाने पहल हर गांव में चले तो गांव का सर्वांगीण विकास होना निश्चित है ओर गांव के हर समाज के लोग मिलजुल कर विकास की नयी रूपरेखा तैयार करेगे