गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्र राजमार्ग कई जगह बाधित सड़कों पर आया मलवा कांवड़ियों के साथ स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
गंगोत्री राष्ट्र राजमार्ग कई जगह से हुआ बाधित मानसून आते ही बारिश ने ले आयी अपने पीछे कई मुसीबतें सड़कों पर हुआ मालवा जमा छोटे बड़े नाले आए तूफान पर भागीरथी नदी का जलस्तर बढा कावड़ यात्रियों की बनी मुसीबत बी0आरओ ओओ द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान


बी0आर0ओ0 द्वारा नेताला के पास मार्ग खोलने का कार्य सुचारू किया गया है एवं फसे हुए वाहन सुरक्षित स्थान पर रोके गए हैं बी0आर0ओ0 द्वारा आज प्रातः पुनः 5: 00 बजे मार्ग सुचारू का कार्य प्रारम्भ किया गया तथा पुलिस द्वारा वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रोका गया है
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला, बिशनपुर, लालडांग, हेल्कूगाड, आदि स्थानों पर मालवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है BRO के द्वारा मार्ग सुचारु किया जाने का कार्य गतिमान है।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न विकास खंडो में सुनियोजित रूप से कलस्टर के अनुरूप विकसित किये जायेगें क्षेत्र - मुख्य विकास अधिकारी


यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड के पास मालवा आने के कारण मार्ग बाधित है NH बड़कोट के द्वारा मार्ग सुचारु किया जाने की कार्रवाई गतिमान है।
जामक से कामर लिंक मार्ग हुवा बंद
जनपद मुख्यालय, श्री गंगोत्री धाम, श्री यमुनोत्री धाम, तथा जनपद के समस्त तहसील क्षेत्र अंतर्गत लागातार हल्की वर्षा हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *