पर्यटन विभाग उत्तरकाशी द्वारा गुलाबी कांठा बुग्याल में निःशुल्क 7 दिवसीय स्कीइंग फाउंडेशन प्रशिक्षण

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में पर्यटन विभाग के सोजन्य से गुलाबी कांठा में निशुल्क स्कीइंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया, इस कोर्स को करने से जहां स्थानीय युवाओं को इस क्षेत्र में स्किल डेवलप होगी तो उससे आगे क्षेत्र में पर्यटक आने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी
युवाओं को किस तरह से गाइड का काम करना है पर्यटकों के साथ किस तरह से कुशल व्यवहार के साथ साथ सुरक्षा सहित तमाम जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को कोई समस्या न हो और आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो
इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधियों और युवाओं को जागरूक होना होगा और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को बढ़ावा देकर उनको विकसित करने कीजरूरत है

ये भी पढ़ें:  खुशखबरी। 20/22 फरवरी कलेक्ट में तीन दिवसीय शिवर का आयोजन मोबाईल वैन के माध्यम से पासपोर्ट आवेदकों के फोटो व बायोमैट्रिक्स कैप्चरिंग के साथ ही सत्यापन

गुलाबी कांठा बुग्यालसे क्षेत्र के निशनी, बाडिया, पिंडकी मदेश दांगुडगांव राना दुर्बिल और जो भी युवा इस कोर्स को करते हैं या इसमें रुचि रखते हैं सभी के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी और लोग स्वरोजगार की ओर बढ़ेंगे, आज निशनी और कंडोला में स्थानीय लोगों द्वारा बेहद खूबसूरत और शानदार होम स्टे बनाए गए हैं, जिनमें बाहर से आने वाले पर्यटक एकबार रुकते हैं तो जन्नत और स्वर्ग की अनुभूति प्राप्त कर ठहरते हैं, और स्थानीय होम स्टे संचालकों द्वारा पर्यटकों का आतिथ्य सत्कार भी स्थानीय परंपरानुसार किया जाता है जिससे पर्यटकों को हमारी देवभूमि की अतिथि देवों भव की कल्पना दिल को छू जाती है और आगे जाकर अन्य लोगों को यहां के रहने और सुविधाओं कुशल अपनत्व की जानकारी देते हैं जिससे विगत वर्षों में यहां पर एक अच्छी तादाद में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है जो कि स्थानीय लोगों के लिए एक सुखद रोजगार देने वाली खबर है जो कि आगे ओर बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकता है

ये भी पढ़ें:  ब्रह्मखाल में दिनांक 14 एवं 15 नवंबर,2025 को आधार कार्ड संबंधित सुविधाओं हेतु लगेगा शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *