उत्तरकाशी
नगर पालिका वार्ड 03 तिलोथ के वर्तमान सभासद आदित्य चौहान ने वार्ड की हर समस्या को प्राथमिकता से लेकर आज आजाद मैदान में सभासद पद की शपथ ली l उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वार्ड की सम्ररान्त जनता से विकास के मुद्दों पर आपसी समन्वयता को स्थापित करते हुये, रचनात्मक कार्यों को लेकर संवाद किया जायेगा l
शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने खास बातचीत करते हुये कहा कि क्षेत्र को नई दिशा व सीवर लाइन से जोड़ने का प्रथम प्रयास रहेगा l नालियों के निर्माण को लेकर बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ की जायेगी l
छात्र जीवन से जो सकारात्मक भूमिका निभाई है उन्हें पूर्ण करने का अवसर निभाता रहूंगा l