उत्तरकाशी में लगातार दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके फिर से डोली धरती क्या कोई बड़ी अनहोनी की है चेतावनी

 उत्तरकाशी में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए  जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय एवं तहसील भटवाड़ी अंतर्गत प्रातः7:41 बजे 2.7 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए जिसके केंद्र – तिलोथ के पास एवं 8:19 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप के झटके फिर महसूस किये गए जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। उक्त क्षेत्र अन्तर्गत किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नही हुई है । जनपद के अन्य तहसीलो में भूकंप के झटके महसूस नही किये गए। जनपद में कुशलता है।

गंगोत्री से लेकर यमुनोत्री पर हमने दूरसंचार से संपर्क किया तो किसी तरह से कहीं भी कोई जन माल हानि की सूचना नहीं है फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता जरूर है
भूकंप की जानकारी के लिए आप। https://www.seismo.gov.in साइड से भी जानकारी ले सकते हैं

ये भी पढ़ें:  खुशखबरी। 20/22 फरवरी कलेक्ट में तीन दिवसीय शिवर का आयोजन मोबाईल वैन के माध्यम से पासपोर्ट आवेदकों के फोटो व बायोमैट्रिक्स कैप्चरिंग के साथ ही सत्यापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *