करो योग रहो निरोग आयुष मंत्रालय एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सर‌कार के द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 पूर्व श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित

उत्तरकाशी
आयुष मंत्रालय एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सर‌कार के द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के अन्तर्गत आयोजित पूर्व श्रृंखला का कार्यक्रम आयोजत किया गया इसके अन्तर्गत 21मई 2025 को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि कैलाश चन्द रमोला वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ने दीप प्रजालित कर कार्यक्रम की शुरुआत की डॉ हर्ष मणि द्वारा कुछ सूक्ष्म जानकारियां दी गई उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का एक मुख्य आधार है और हमें योग हमेशा कना चाहिए जिससे कि हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है और हम स्वस्थ रहते हैं वही डा० कुलदीप के निर्देशन में उपस्थित सभी योगाभ्यासियो को प्रोटोकाल के अनुसार सामान्य योगाभ्यास कर पाया गया, मंच संचालन डा० अनुज पुरी द्वारा किया गया, उन्होंने सभी का धन्यवाद किया डा० महेश भट्ट ने योग प्रतिज्ञा दिलाई
एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य को विस्तृत रूप से समझाया गया कि प्रत्येक आदमी और प्रत्येक घर पर योग होना महत्वपूर्ण है और इसे घर-घर तक पहुंचाना जरूरी है ताकि हर इंसान स्वस्थ रहे।
कार्यकम में फार्मेसी अधिकारी दुर्गेश नौटियाल ,अजीत पंवार , योग अनुदेशक राकेश, अमित एव मनीषा द्वरा पूर्ण सहयोग किया गया इस शिविर में लगभग सैकड़ो लाभार्थियों ने भाग लिया

ये भी पढ़ें:  पर्यटन विभाग उत्तरकाशी द्वारा गुलाबी कांठा बुग्याल में निःशुल्क 7 दिवसीय स्कीइंग फाउंडेशन प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *