जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

उत्तरकाशी
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को तहसील बड़कोट के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनः निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

जंगलचट्टी,बनास, फूलचट्टी,कृष्णाचट्टी में क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान बनास से लेकर कृष्णाचट्टी तक टैक्टर में बैठ कर सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। तथा एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने हनुमान चट्टी,वाडिया,बनास,राणाचट्टी,स्यानाचट्टी में ग्रामीणों की भी समस्या सुनीं।


उन्होंने कहा कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जंगलचट्टी में सड़क मार्ग पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर रुक-रुककर आ रहे है और उससे आगे सड़क मार्ग का ध्वस्त हिस्से का समतलीकरण और सुरक्षित करने का कार्य अंतिम चरण में है। बनास में सड़क मार्ग का करीब 30 मीटर का हिस्सा ध्वस्त है जिसे सुचारू करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। फूलचट्टी में भी सड़क मार्ग के समतलीकरण और सुरक्षित करने का कार्य युद्ध स्तर किया जा रहा है। कृष्णाचट्टी में ध्वस्त करीब तीन सौ मीटर सड़क मार्ग के सुचारू करने में एनएच व पीडब्ल्यूडी के मुताबिक लगभग एक सप्ताह का और समय लग सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू कराने का तेजी से प्रयास किए जा रहे है। एनएच से प्राप्त अपडेट के आधार पर एवं मौसम को देखते हुए यात्रा को पुनः शुरू कराने का निर्णय कल लिया जाएगा। यदि कृष्णाचट्टी तक मार्ग सुचारू हो जाता है,तो यात्रियों को वहां से पैदल और घोड़ा,खच्चर के माध्यम से यमुनोत्री धाम भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन


निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश तिवारी,ईई एनएच मनोज रावत, जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा,सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह,आपदा समन्वयक जय पंवार सहित होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,रावल अभिषेक उनियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *