उत्तरकाशी
धराली हर्षिल आपदा में फंसे लोगों को हेली के माध्यम से रेस्क्यू कर मतली हेलीपैड लाया जा रहा है तथा उन्हें सकुशल उनके गंतव्य पर पहुंचने के इंतेज़ाम भी सुनिश्चित किए गए हैं।।

शुक्रवार को पुनः शुरू किए गए राहत बचाव अभियान में सुबह 10बजे तक 80 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित मतली हेलीपैड लाया गया है।

कल तक 552लोगो को हेली के माध्यम सुरक्षित मतली हेलीपैड में पहुंचने के बाद अपने घर भेज दिया गया है
पुलिस, सेना, ITBP, NDRF, SDRF, फायर, राजस्व की रेस्क्यू टीमों द्वारा हर्षिल, धराली आपदा के दौरान फंसे 372 लोगों हर्षिल से एयर लिफ्ट किया गया है। 112 लोगों को हर्षिल से जॉलीग्रांट एयर पोर्ट जबकि 260 को हर्षिल से आईटीबीपी मातली पहुँचाया गया है। अब तक 552 लोगो सकुशल रेस्क्यू किया गया है
जहां से सभी को गंतव्य तक भेजा जा रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह मतली हेलीपैड पहुंचकर आपदा राहत बचाव अभियान का जायजा लिया तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।


