धरासू पुलिस ने गांव-गांव में जाकर जानी सीनीयर सिटीजन की कुशलक्षेम

उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत गांव-गांव में मीटिंग/चौपाल लगाकर ग्रामीणों व आमलोगों के साथ सम्पर्क साधकर उनको नशा, साईबर तथा अन्य सामाजिक अपराधों के प्रति जागरुक कर नशे व अपराध के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की जा रही है, दूसरी ओर बुजुर्ग व असहाय व्यक्तियों का हालचाल जानकर यथासम्भव सहायता के लगातार प्रयास किये जा रहे।

आज 28.03.2025 को *प्रभारी निरीक्षक धरासू, श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर धरासू क्षेत्र के बधाण गांव, कुमराड़ा, थोला, मणि, जेष्टवाड़ी, श्रीकोट, सूलीठांग, बडेथी, मोरगी, बरेठ, बमणति, सयालना, गेंवला, बगियाल खेत, धारकोट, मुरोगी, टिपरी दशगी, कोट, बागी आदि गावों में जाकर सीनियर सीटिजन की कुशलक्षेम जानी गयी।* सभी सम्मानित जनों को साइबर अपराधों, कानूनी अधिकारों तथा सीनियर सीटीजन हेतु चलायी जा रही सरकारी योजनाओं के प्रति सजग करते हुये पुलिस का तरफ से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा अलग-अलग गांव में *60 से अधिक सीनियर सीटिजन से मुलाकात* कर उनकी समस्याओं को सुना गया।

ये भी पढ़ें:  मौसम की मार नगदी फसलों का हुआ नुकसान काश्तकार मुआवजे की करने लगे हैं मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *