उत्तरकाशी
रिपोर्टर विश्व दीपक नौटियाल
उत्तरकाशी जिले के यमुनाघाटी में मां यमुना जी के तट पर बसा हुआ एक बेहद खूबसूरत स्थान है कुथनोर यहां के स्थानीय ईष्ट आराध्य देव कैलू मानसीर जिसे जगन्नाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में यहां पर कुथनौर गांव की सभी ध्यानियों ने अपने मैती ईष्ट आराध्य देव कैलू मानसीर भगवान के लिए उपहार और भेंट चढ़ाने का आयोजन किया जिसमें सभी ध्यानियों ने अपनी अपनी श्रद्धा आस्था और क्षमता के हिसाब से मिलकर सहयोग किया और 5 सुंदर स्वर्ण के छत्र और 108 मूंगो की माला बनाकर बड़े श्रद्धाभाव से भेंट चढ़ाई और खुशहाली की कामना की।
इस शुभ अवसर पर दूर दूर से आई सभी ध्यानियों और गांव की मातृशक्ति ने मिलकर खूब रासो तांदी नृत्य करके खुशी से झूमे और अपने ईष्ट आराध्य देव कैलू मानसीर महाराज जी से गांव परिवार और क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस शुभ अवसर पर पुजारी विनोद नौटियाल प्रमोद नौटियाल , राम कृष्ण नौटियाल और देवता समिति के अध्यक्ष दलबीर भंडारी राहुल नौटियाल , कोषाध्यक शेखर नौटियाल और समस्त सम्मानित सदस्य और पुजारी और गांव के लोग उपस्थित रहे