उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट द्वारा चलाया जा रहा “नाली पर अतिक्रमण हटाओ अभियान” शुक्रवार को चौथे दिन भी पूरी गंभीरता और सख्ती के साथ संचालित किया गया। आज अभियान विशेष रूप से वार्ड 07, वार्ड 10 और वार्ड 11 में चलाया गया।*
सभासद अमरीकन पुरी नें बतया कि
पॉलीथिन और गंदगी फैलाने वालो पर हुई कार्रवाई
*सड़क किनारे नालियों पर अतिक्रमण नहीं मिला, लेकिन पॉलीथिन रखने व गंदगी फैलाने को लेकर कई व्यक्तियों के चालान किए गए। नगरपालिका ने पुनः स्पष्ट किया कि डस्टबिन न रखने वाले व्यापारियों पर सख्त जुर्माना लागू रहेगा, साथ ही पॉलीथिन पर भी जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।*
*सभासद अमरीकन पुरी ने रखा भविष्य की योजना का सुझाव*
*वार्ड 02 के सभासद अमरीकन पुरी लगातार अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अभियान के दौरान कहा:*
> *नगर में स्वच्छता की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ऐसे अभियान प्रत्येक माह में कम से कम एक सप्ताह अवश्य चलाए जाने चाहिए। इससे सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था की निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई समय पर हो सकेगी।
*इस अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी से यह मुहिम पूरे नगर छेत्र में चर्चा का विषय बनी हुईं है जहां अधिकांश अन्य सभासद इस मुहिम में प्रत्यक्ष जाने से बच रहे है वहीं अमरीकन पुरी खुल कर नगरपालिका प्रशाशन के साथ सहयोग की भूमिका में खड़े है
*प्रशासनिक टीम की रही सक्रिय मौजूदगी*
*नगरपालिका की नागरिकों से अपील*
*नालियाँ सार्वजनिक संपत्ति हैं – इन्हें अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त रखें। स्वच्छ नगर, स्वस्थ समाज की आधारशिला है।*
*नगरपालिका परिषद ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि उत्तरकाशी को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित नगर के रूप में स्थापित किया जा सके।
*आज के अभियान को सफल बनाने में कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे
अवर अभियंता सुशांत बिष्ट,टीआई,जीत सिंह गुसाईं,सफाई पर्यवेक्षक प्रदीप,सफाई व्यवस्थापक अजय एवं श्री अमितमौजूद रहे