चमोली माणा गांव के समीप एवलांच आने से BRO के मजदूर दवे 16 सुरक्षित निकाले गए 41 मजदूरों का रेस्क्यू अभी भी जारी सेना ने संभाली कमान

चमोली
चमोली के माणा गांव के समीप हुए एवलांच की घटना पर सीएम धामी ने कहा कि घटना दुखद है .. जिसमें अभी तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है । सीएम धामी ने कहा कि राहत बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।


माणा गाँव, ज़िला चमोली के पास हिमस्खलन की घटना में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के कुल 57 श्रमिक प्रभावित हुए। कमांडेंट BRO के अनुसार, अब तक 16 श्रमिक सुरक्षित हैं, जबकि 41लापता थे। एसडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है। लामबगड़ में सड़क अवरुद्ध होने के कारण सेना से संपर्क कर मार्ग खोलने की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है। क्षेत्र के सटीक निर्देशांक प्राप्त किये गए हैं। मौसम की स्थिति में सुधार होते ही एसडीआरएफ की हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर से निकटतम उपलब्ध स्थान पर उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  श्री ईष्ट जाख देवता मंदिर पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर

SDRF एवं जिला प्रशासन द्वारा BRO एवं सेना के साथ समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि SDRF ड्रोन की टीम को भी तैयारी हालात में रखा गया है। भारी बर्फबारी के कारण फिलहाल ड्रोन ऑपरेशन संभव नहीं हो पाया है।

अब तक 5 और व्यक्तियों को निकाला गया है, जिनमें से 3 घायल हैं और उन्हें सेना अस्पताल, माणा में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 सामान्य स्थिति में हैं। कुल श्रमिक – 57। अब तक। सुरक्षित निकाले गए – 16 लापता – 41
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र,
माना गांव में हुई घटना की ले रहे जानकारी,
रेस्क्यू अभियान जारी,
प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *