दो मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

चमोली

रिपोर्ट महावीर सह राणा

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। इस वर्ष बाबा केदार के कपाट दो मई को खोले जाएंगे।शुबह 7 बजे शुभ मुहुर्त में कपाट को खोला जाएगा। आज महाशिवरात्रि के पावन मौके पर कपाट खोले जाने की तिथि घोषित की गई।आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के कपाट खुलने का दिन तय किया गया। पुजारियों और विद्वानों की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम तय किया गया। निर्धारित तिथि के अनुसार, 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरव पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार की डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी। बाबा केदार की डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंचेगी। 1 मई को बाबा की डोली केदारनाथ पहुंचेगी। 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *