उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उतराखंड संस्कृत अकादमी उतराखंड सरकार के तत्वावधान में 15 जून से 17 अगस्त 2025 तक 13 जनपदों में आयोजित जनपद स्तरीय ई- संस्कृत गान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृत शिक्षा सचिव श्री दीपक गैरोला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रदेश की द्वितीय राज्य भाषा संस्कृत के संवर्धन, सरंक्षण हेतु यह प्रतियोगिता आंगनबाड़ी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमे उतरकाशी जनपद से अथर्व भटट्, पाईनर इण्टरनेशनल स्कूल जोशियाडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं देवांश जगूडी ऋषिराम शि० संस्थान ने द्वितीय व देवांश नौटियाल ब्रा० ऐजु० ऐ० ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री राकेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों में संस्कार , संस्कृत व संस्कृति के प्रति लगाव हेतु आयोजित की गयी।
उतराखंड संस्कृत अकादमी स्तरीय ई- संस्कृत गान प्रतियोगिता मे अथर्व भटट्, पाईनर इण्टरनेशनल स्कूल जोशियाडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

