उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
गंगोत्री न्यूज़ एक्सप्रेस की तरफ से सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
दीपावली का महत्व:
दीपावली का महत्व यह है कि यह प्रकाश, ज्ञान, और अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्योहार हमें अपने जीवन में प्रकाश और ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है, और हमें अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर खुशियों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है।
दीपावली के दौरान, लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करते हैं और दीयों से सजाते हैं। लोग लक्ष्मी पूजा करते हैं, जो धन और समृद्धि की देवी हैं।
– दीपावली के दौरान, लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर खुशियों का जश्न मनाते हैं और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं।
दीपोत्सव का त्यौहार है तो बिजली विभाग भी हमेशा आपके साथ रहता है दीपावली में क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए सुनिए बिजली विभाग के अधिकारियों से
उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० विद्युत वितरण खण्ड उत्तरकाशी। हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है
सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील
जनपद उत्तरकाशी के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाओं सहित उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि०, उत्तरकाशी निम्नानुसार सुझाव एवं निवेदन ज्ञापित करता है।
सम्मानित उपभोक्ताओं हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव-

➤ दीपावली पर्व पर अनावश्यक लडियों का उपयोग न करें।
> विद्युत लाईनों के नीचे भवनों का निर्माण न करें। विद्युत सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये नये मकान / दुकान बनाने हेतु प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्राप्त करें तथा भारतीय सुरक्षा नियमावली 2003 के नियम 62 एवं 63 के अन्तर्गत लाईनों से भवन की दूरी लम्बवत 2.50 मीटर एल०टी० लाईन तथा 3.70 मीटर 11 के०वी/33 के०वी० रखना आवश्यक है।
> बिजली की किसी भी तार/पोल/स्टे को स्पर्श न करें।
> विद्युत चोरी न करें, विद्युत का अनाधिकृत उपभोग अपराध की श्रेणी में आता है, एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करें।
> विद्युत का यथा संभव मितव्ययतापूर्ण उपभोग करें।
➤ विद्युत सम्बन्धी किसी भी शिकायत के निस्तारण हेतु टोल फ्री नं0-1912 पर सम्पर्क करें।
➤ यूपीसीएल कंज्यूमर सेल्फ सर्विस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करें तथा प्रयोग कर अपने विद्युत बिल का भुगतान, नये विद्युत संयोजन इत्यादि सुविधा का लाभ उठायें।
> पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 कि०वा० क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करने पर केन्द्र सरकार द्वारा रू0 78000.00 तक की सब्सिडी का लाभदिया जा रहा है।
(मनोज गुसाँई) अधिशासी अभियन्ता
उत्तरकाशी

