उत्तरकाशी
आज रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के चित्रकला विभाग में एक दिवसीय सुलेखन कला (केलीग्राफी )कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला के लिए कैलीग्राफी चित्रकार प्रणव कुमार जी को आमंत्रित किया गया । प्रणव कुमार जी ने समस्त प्रतिभागियों को सुलेखन कला की बारीकियों को समझाया तथा लाइव कार्य करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया की कैलीग्राफी कला कैसे स्वरोजगार के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है । कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों ने लाइव केलीग्राफी के गुर सीखते हुए आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस कार्यशाला में चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सेमवाल, प्राध्यापिकाएँ डॉ दिव्य थापा , डॉ मधु बहुगुणा , एवं चित्रकला विभाग के समस्त छात्र छात्राएँ,कर्मचारी सरस्वती आदि उपस्थित रहे।