उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिंह राणा
जनपद उत्तरकाशी में जन समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि लगातार अधिकारियों से कर रहे हैं मुलाकात जिसके तहत
आज ग्राम किशनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य, शुभम मराठा ने आज विद्युत वितरण खंड उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता श्री मनोज गुसाईं जी से मुलाकात कर गांव में लंबे समय से चली आ रही झूलती लटकती विद्युत तारों और जर्जर विद्युत पोलों की गंभीर समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ हिस्सों में बिजली के तार इतने नीचे आ चुके हैं कि आमजन के लिए आवाजाही खतरे से खाली नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात और तेज़ हवा के समय यह स्थिति और भयावह हो जाती है। कई स्थानों पर विद्युत पोल पुराने व कमजोर हो चुके हैं, जिनके गिरने की आशंका बनी रहती है।
शुभम मराठा ने अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं जी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि लटकती/झूलती तारों को शीघ्र ऊंचाई पर कसवाया जाए,
जर्जर एवं टूटे-फूटे पोलों का तुरंत प्रतिस्थापन किया जाए,
तथा पूरे गांव में विद्युत लाइन का निरीक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
अधिशासी अभियंता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य, शुभम मराठा को आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा समस्या का शीघ्र निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत व बदलाव किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित व निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके।

