उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
सीमांत जनपद उत्तरकाशी की संस्कृति का प्रतीक पोरांणिक धरोहर माघ मेले की तैयारी सुरू हो गयी है जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चोहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष ने सभी सम्बन्धित विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने इस बार इस मेले को ओर भी भव्य बनाने के लिए कही समीतियो का गठन भी किया
आपको बताते चलें कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में यह मेला पोराणिक काल से चला आ रहा है ओर पुराने समय में तिब्बत के लोग भी इस मेले में व्यापार करने के लिए आते थे जनपद के अस्तित्व में आने के बाद हर साल जिला पंचायत इस मेले का आयोजन करती है ओर मेले में यहा की चारों घाटियों की संस्कृति का समावेश रहता है

