उत्तरकाशी
आज सायं लगभग 06:40 बजे मुस्टिकसोड मोटर मार्ग पर स्थान मंजुल पानी के नीचे श्री सोनपाल राणा पुत्र श्री धन सिंह राणा, ग्राम मस्ताडी, बड़ागाडी उप तहसील जोशियाड़ा, जो अपनी स्कूटी से घर से उत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी नाईट ड्यूटी पर आते समय बाग (तेंदुआ) द्वारा हमला किया जिसे उक्त व्यक्ति घायल हुआ हैं जिला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार
RO मुखेम रेंजर को अवगत करा दिया गया हैं। सम्बन्धित विभाग उक्त क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी एक व्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला लगातार जंगली जानवरों का आतंक दहशत में ग्रामीण

