उत्तरकाशी
रिपोर्टर महावीर सिँह राणा
उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा भटवाड़ी के द्वारा 5 अगस्त को धराली में आई भीषण आपदा पीड़ितों को राहत के रुप में सहायता धनराशि वितरित की गई।

यह धनराशि ब्लॉक भटवाड़ी के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 200 शिक्षक शिक्षाओं के द्वारा अध्यक्ष श्री यशपाल राणा जी की प्रेरणा से एकत्रित की गई ।

सभी शिक्षक शिक्षाओं के द्वारा कुल ₹ 185000/00 एकत्रित हुई थी। इस धनराशि को सभी की सहमति से आज धराली के ऐसे आपदा पीड़ितों को वितरित किया गया जिनको आपदा में जान और माल की हानि हुई थी। ऐसे कुल छः परिवारों को ₹25000/00प्रति परिवार के आश्रितों को 5मंदिर समिति गंगोत्री धाम धर्मशाला उत्तरकाशी में वितरित किया गया। 1- श्री अतीक्ष पंवार 2- श्री महावीर सिंह पंवार, 3- श्री धर्मेंद्र सिंह नेगी 4- श्रीमती प्रमिलादेवी, 5- श्रीमती हेमलता पंवार और 6- श्रीमती कृष्णी देवी थे। इस अवसर पर श्री जय सिंह चौहान जी, श्रीमती विमला बग्याल जी, श्रीमती जशोदा गुसाईंजी, श्रीमती ममता पेटवाल जी, श्री विमल पंवार जी, श्री प्रमोद पंवार जी, श्री हरीश बिष्ट जी, श्री महेश सेमवाल जी, श्री शैलेन्द्र जी भगीरथ जी शामिल
शेष अवशेष धनराशि को धराली आपदा में जान गवाने वाले ब्लॉक भटवाड़ी के स्थानीय लोगों के आश्रितो को प्रति परिवार
₹ 11000/ देने का निर्णय लिया गया है। इनमें 1- श्री अजयपाल सिंह पंवारजी ग्राम -बयाना 2-श्री मनीष जी ग्राम -कामर, और 3-अखिलेश जी ग्राम – गणेशपुर हैं।
- अंत में धराली आपदा में जान गवाने वाले सभी लोगों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


